सोशल मीडिया के प्रभाव से किशोरों में आत्मसम्मान और अवसाद की समस्या का अध्ययन
Abstract
यह शोध पत्र "सोशल मीडिया के प्रभाव से किशोरों में आत्मसम्मान और अवसाद की समस्या का अध्ययन" विषय पर केंद्रित है। डिजिटल युग में सोशल मीडिया किशोरों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। जहां यह प्लेटफ़ॉर्म संचार, जानकारी और आत्म-अभिव्यक्ति के साधन प्रदान करता है, वहीं इसके अत्यधिक और अनुपयुक्त उपयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं।