साक्षरता अभियानों के दौरान प्रयोग किए गए नाटकों की विषय-वस्तु
Keywords:
MediaAbstract
साक्षरता का संदेश फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण व सशक्त हथियार के रूप में नुक्कड़ नाटकों का भरपूर इस्तेमाल किया गया। जिस-जिस राज्य में साक्षरता अभियान चले लगभग हर जगह नाटक का इस्तेमाल किया गया। नाटक, टेलिविज़न की तरह ही एक दृश्य-श्रव्य माध्यम है परन्तु टेलिविज़न से इस रूप में अलग इसलिए है कि इसे दर्शक कैमरे की आंख से नहीं बल्कि अपनी आंख से प्रत्यक्ष सजीव कलाकारों के साथ देखते हैं, और न केवल देखते हैं बल्कि देखते-देखते ही प्रतिक्रियाएं देते हैं और नाटक खत्म होने के बाद, अपने दिल की बात, कोई आलोचना या असहमति या कोई पसन्दगी/नपसन्दगी भी सांझा कर सकते हैं। अतः इसका असर भी बड़ा प्रभावशाली होता है।